¡Sorpréndeme!

दो सांड ने ऑटो को मारी टक्कर, 6 यात्री घायल

2019-09-06 306 Dailymotion

पानीपत। असंध रोड पर सौदापुर गांव के कुष्ठ आश्रम के सामने गुरुवार रात करीब 9:00 बजे झगड़ते हुए 2 सांड चलते ऑटो से टकरा गए इससे ऑटो पलट गया और उसमें सवार करीब 6 यात्री व ऑटो ड्राइवर नीचे दब गए हादसे के बाद तुरंत ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और कुछ ही सेकंड में ऑटो को सीधा करके घायलों को बाहर निकाला यहां से सभी घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया दुकानदार परमजीत ने बताया ऑटो थर्मल की ओर से पानीपत जा रहा था गनीमत है ऑटो की स्पीड कम थी और  लोगों ने तुरंत ही फोटो को सीधा कर दिया  इसलिए यात्रियों को ज्यादा चोट नहीं आई।